पाकिस्तान के दबाव में ऐसे वक्तव्य देकर ‘ओआईसी’ पाकिस्तान को संतुष्ट करने के अतिरिक्त कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता है ; क्योंकि, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है । इसलिए, कोई कितनी भी बातें क्यों न बनाएं, उसमें परिवर्तन नहीं हो सकता ; यह ओआईसी जैसे संगठनों को ध्यान में रखना चाहिए !– संपादक
नई देहली – ‘ओआईसी (इस्लामी सहयोग संगठन) संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन देता रहेगा’, ऐसा वक्तव्य इस संगठन के विशेष दूत युसेफ ऐल्डोबे ने पाकिस्तान की यात्रा के समय किया । उन्होंने पाकिस्तान द्वारा अधिग्रहित कश्मीर का दौरा भी किया । युसेफ ऐल्डोबे ने कहा, “ओआईसी की आगामी बैठक में कश्मीर की स्थिति पर एक ब्योरा (रिपोर्ट) बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा ।” ऐल्डोबे ने पाकिस्तान में ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधियों के साथ कश्मीर पर चर्चा की ।