लोगों को श्वांस लेना भी हुआ कठिन !
|
नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में ४ नवंबर की रात दिवाली में पटाखे जलाने से प्रदूषण में प्रचंड बढोतरी होने से लोगों को श्वास लेना कठिन हो गया है । दिवाली में प्रदूषण करने वाले पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया था; तो भी दिल्ली में अनेक स्थानों पर प्रदूषण करने वाले पटाखे जलाए गए । इस कारण हवा की गुणवत्ता नीचे आकर वो बुरे स्तर पर आ गई है । आने वाले कुछ दिनों में यह गुणवत्ता और नीचे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है । ५ नवंबर को सुबह पटाखों के धुएं के कारण कोहरे जैसी स्थिति निर्माण हो गई थी । सामने २०० मीटर की दूरी पर भी अंधेरा दिख रहा था ।
Smog shrouds Delhi after Diwali fireworks; farm fires peak at 36% https://t.co/PZ6cLsiZGl
— TOI Cities (@TOICitiesNews) November 5, 2021
१. दिल्ली के जनपथ क्षेत्र में ‘हवा गुणवत्ता निर्देशांक’ (ए.क्यू.आई.) ‘खतरनाक श्रेणी में’ पहुंच गया । संपूर्ण दिल्ली का ‘हवा गुणवत्ता निर्देशांक’ ४४६ सहित ‘गंभीर श्रेणी में’ पहुंच गया । उसी समय नोएडा और गाजियाबाद की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी । शहर के अनेक लोगों ने उनके गले में खराश और आंखों में पानी आने की शिकायत की ।
२. केंद्र सरकार के अनुमानानुसार ७ नवंबर सुबह तक हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा ।