ब्रिटेन की मान्यता !
लंदन (यूके) – कोरोना वैक्सीन के उपरांत, कोरोना विषाणु संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए अब एंटीवायरल (विषाणु विरोधी) गोलियां उपलब्ध हैं ।
Britain approves Merck's COVID-19 pill in world first https://t.co/Hte5SEPMEK pic.twitter.com/3vT1yUcpQU
— Reuters U.S. News (@ReutersUS) November 4, 2021
इस एंटीवायरल गोली के उपयोग करने की अनुमति देने वाला, ब्रिटेन पहला देश है । गोलियों का निर्माण अमेरिकी औषधि निर्माता कंपनी ‘मर्क’ द्वारा किया गया है । इस गोली का नाम ‘मोलानुपिरवीर’ है । ब्रिटेन ने प्रथम बार में ही ४ लाख ८० हजार गोलियों की मांग की है । इन गोलियों द्वारा हल्के से मध्यम लक्षणों वाले कोरोना रोगियों का उपचार किया जाएगा ।
‘मोलानुपिरविर’ गोली, कोरोना विषाणु को अपना स्वरूप बदलने से रोकती है और रोग धीरे-धीरे न्यून हो जाता है । परीक्षणों से पता चला है, कि कोरोना लक्षणों के प्रारंभ होते ही इन गोलियों को देने से संकट कम हो जाता है और रोगी को तेजी से ठीक होने में सहायता मिलती है ।