दीपावली की अवकाश मिलने के लिए, अमेरिका की संसद में विधेयक प्रस्तुत  !

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका में दिवाली को प्रशासनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है । अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिका की संसद में इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया है । साथ ही, न्यूयॉर्क की सांसद कैरोलिन मैलोनी ने भी ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव’ में ‘दीपावली दिवस’ विधेयक प्रस्तुत किया है ।

१. प्रस्ताव प्रस्तुत करने के पश्चात कृष्णमूर्ति ने कहा कि, “अमेरिका सहित संपूर्ण संसार में बसे सिख, जैन एवं हिन्दुओं के लिए दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय एवं बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है । दीपावली का धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व पहचानते हुए यह प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मुझे गौरवान्वित अनुभव हो रहा है । महामारी के काल में एक और दिवाली मनाते हुए मुझे आशा है, कि हम संसार में अंधकार पर प्रकाश ला सकते हैं । अपने प्रियजनों के साथ दिवाली मनाने के लिए, अपने-अपने घरों में एकत्र हुए परिवारों को मैं सुरक्षित एवं आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं एवं सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं शांति की प्रार्थना करता हूं ।”

२. सांसद कैरोलिन मैलोनी ने कहा, “मैं ‘दिवाली दिवस’ विधेयक प्रस्तुत करते हुए आनंदी एवं उत्साहित हूं ।”

३. विधेयक को स्वीकृति प्राप्त होते ही, अमेरिका के अनेक कार्यालयों को दिवाली का अवकाश होगा । कैरोलिन मैलोनी ने ही वर्ष २०१६ में दिवाली के त्योहार के सम्मान में डाक टिकट प्रकाशित किया था ।