अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां ३ नवंबर से चालू होने वाले दीपोत्सव में प्रतिदिन सरयू नदी के घाट पर ९ लाख दिए लगाए जाएंगे । इसके साथ अयोध्या जी के प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर ३ लाख से अधिक दिए प्रज्ज्वलित किए जाएंगे । इस दीपोत्सव का प्रारंभ २ नवंबर को धनत्रयोदशी से हुआ है ।
योगी सरकार दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में 12 लाख दीये जलाएगी#UttarPradesh #Diwali #Diwali2021https://t.co/oZ09Jd3qJG
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 1, 2021
१. श्रीरामजन्मभूमि पर काम चलाऊ स्वरूप निर्माण किए गए श्रीराम मंदिर में ३० सहस्र दियों से रोशनी की जाएगी, साथ ही रामलला के सामने देशी घी के ५१ दिए प्रज्ज्वलित किए जाएंगे ।
२. प्राचीन हनुमानगढी में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमान जयंती मनाने की प्राचीन परंपरा है । हनुमान जयंती ३ नवंबर को है । मंदिर के गर्भगृह में भगवान को सोने-चांदी और हीरों से सजाया जाएगा । .