बांगलादेश के हिन्दुओं पर मुसलमानों के आक्रमण के विरोध में लिखने पर फेसबुक की ओर से मेरा खाता ७ दिनों के लिए बंद ! – लेखिका तस्लिमा नसरीन

  • फेसबुक का हिन्दूद्वेष और मुसलमान प्रेम जानिए ! धर्मांधों की ओर से हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचारों के विषय में कोई बोलता है या उसका विरोध करता है, तो फेसबुक को उसका कष्ट क्यों होता है ? – संपादक

  • ‘फेसबुक भी धर्मांधों का समर्थक है और हिन्दुओं पर होने वाले आक्रमण उसे योग्य लगते हैं’, ऐसा हिन्दुओं को समझना चाहिए क्या ? – संपादक

  • हिन्दुओं द्वारा फेसबुक का निषेध कर तस्लिमा नसरीन का खाता पुन: चालू करने के लिए उस पर दबाव निर्माण करना चाहिए ! – संपादक
बांगलादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन

नई दिल्ली – बांगलादेश की विस्थापित लेखिका तस्लिमा नसरीन का फेसबुक खाता ७ दिनों के लिए बंद किया गया है । स्वयं तस्लिमा ने ट्वीट कर इस विषय की जानकारी दी । ‘बांगलादेश में मुसलमानों की ओर से हिन्दुओं पर होने वाले आक्रमणों के विरोध में लिखकर सत्य बताने के कारण मेरा फेसबुक खाता ७ दिनों के लिए बंद किया गया है‘, ऐसा तस्लिमा ने बताया । (आमतौर पर अभिव्यक्ति स्वतंत्रता को गला घोटे जाने का शोर करने वाले अब किस बिल में जाकर छुपे हैं ? – संपादक)