इस्राइल के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र की सभा में फाडी इस्राइल विरोधी रिपोर्ट !

अनेकों बार विश्व व्यासपीठ पर भारत विरोधी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है, तब भारत ने अभी तक कभी ऐसी कठोर भूमिका निभाई है क्या ?

इस्राइल के राजदूत गिलाद एर्दन ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की व्यासपीठ पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की इस्राइल विरोधी रिपोर्ट फाड दी

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – इस्राइल के राजदूत गिलाद एर्दन ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की व्यासपीठ पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की इस्राइल विरोधी रिपोर्ट फाड दी । ‘यह रिपोर्ट इस्राइल विरोधी और पक्षपाती होकर इसका उचित स्थान कचरापेटी है । इस रिपोर्ट का कुछ भी उपयोग नहीं’, ऐसी संतप्त प्रतिक्रिया भी उन्होंने इस समय व्यक्त की । इस रिपोर्ट में इस्राइल के गाजापट्टी पर आक्रमण के बाद स्थापित की गई जांच समिति का निष्कर्ष लिखा गया था । इस रिपोर्ट में लिखी जानकारीनुसार इस्राइल के आक्रमण में ६७ बच्चे, ४० महिलाएं और १६ वृद्ध सहित २६० फिलिस्तीनी नागरिकों की मृत्यु हो गई थी । इस रिपोर्ट में गाजापट्टी पर आक्रमण के लिए इस्राइल की निंदा की गई थी ।