|
|
जबलपुर (मध्यप्रदेश) – मुहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यहां के संवेदनशील माने गए मछली बाजार में ‘मिलाद-उन-नबी’ त्योहार मनाने के लिए, एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस समय, पुलिस उपस्थित लोगों से निर्धारित मार्ग पर जाने का आग्रह कर रही थी ; परंतु, अचानक पुलिस पर पथराव आरंभ कर दिया गया । उसी प्रकार पटाखे भी फेंके गए । इसलिए, पुलिस ने वहां उपस्थित धर्मांधों पर लाठीमार किया एवं तत्पश्चात आंसू गैस के कनस्तर तोड कर उन्हें तितर बितर किया ; ऐसी जानकारी जबलपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी ।
When requested by the police to follow the pre-determined route, the group refused to budge and got into a scuffle with police personnelhttps://t.co/pQUWzVNNm4
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 20, 2021
जिलाधीश कर्मवीर शर्मा द्वारा संवाददाताओं को दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस पर जलते पटाखे एवं पत्थर फेंकने वाले व्यक्तियों की पहचान करने में पुलिस सफल हो गई है । उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।