काबुल हवाई अड्डे से कथित अपहरण हुए १५० नागरिक सुरक्षित 

काबुल (अफगानिस्तान) – यहां के हवाई अड्डे के पास से १५० नागरिकों के अपहरण किए जाने का वृत्त प्रसारित हुआ था; लेकिन स्थानीय अफगानी मीडिया ने स्पष्ट किया कि, ये १५० नागरिक सुरक्षित हैं । इसमें भारतीय हिन्दू, अफगानी सिख और कुछ अफगानी मुसलमान हैं । उनके पासपोर्ट की जांच की जा रही है । उनको मारे जाने का कहा जा रहा है । भारत सरकार ने अपहरण की घटना का समर्थन नहीं दिया है । अफगानी मीडया ने भी अपहरण के वृत्त का खंडन किया है । तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वसेक ने १५० नागरिकों के अपहरण के वृत्त का खंडन किया है । भारतीय नागरिकों को सुरक्षित हवाई अड्डे के अन्दर छोडे़ जाने का दावा किया है ।

अफगानिस्तान से अपने देश लौटने के लिए अनेक भारतीय नागरिक काबुल हवाई अड्डे पर राह देख रहे हैं । इसमें २१ अगस्त को भारतीय वायु सेना का एक विमान काबुल हवाई अड्डे से ८५ नागरिकों को लाने के लिए आने वाला था । इसके पहले भारतीय नागरिकों के अपहरण का वृत्त फैला था ।