पाकिस्तान के दास बने खालिस्तानी इस बात पर चुप क्यों हैं अथवा क्या उन्हें तालिबानियों का यह कृत्य स्वीकार्य हैं ? – संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – तालिबान ने अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में थाल साहिब गुरुद्वारा पर लगा पवित्र ध्वज हटा दिया है । तालिबान ने मात्र यह ध्वज उसके द्वारा हटाया जाने का दावा अस्वीकार किया है । (जब अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा अब तक अनेक गुरुद्वारों एवं सिखों पर आक्रमण किया गया हो, तो कौन इस पर विश्वास करेगा ? – संपादक) यह गुरुद्वारा सिखों के लिए पवित्र माना जाता है; क्योंकि सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरु नानक इस गुरुद्वारे में आए थे ।