चूंकि, हिन्दू युवतियों को धर्म की शिक्षा नहीं दी जाती, वे धर्मांध युवाओं के प्रेम जाल फंस जाती हैं, जिसका अंत ऐसी घटनाओं में होता है ; ध्यान रहे !
हावडा (बंगाल) – हावडा की आठवीं कक्षा की छात्रा पामेला अधिकारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । १४ वर्ष की पामेला राष्ट्रीय स्तर की कराटे खिलाडी थीं । कहा जाता है, कि सनी खान नामक उसके प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल (धमकी) किए जाने के उपरांत उसने आत्महत्या कर ली ।
१. पामेला की बहन प्रियंका ने बताया, कि पामेला के गत दो वर्षों से सनी खान के साथ प्रेम संबंध थे । सनी, पामेला के साथ लिए गए कुछ छायाचित्रों से उसे ब्लैकमेल करता था । पामेला से प्रेम करने के साथ-साथ सनी ने एक अन्य युवती से विवाह कर लिया, इसी के कारण पामेला ने आत्महत्या कर ली ।
२. पुलिस ने सनी खान के विरुद्ध पामेला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण पंजीकृत किया है और वह प्रकरण की आगे जांच कर रही है । सनी को अभी तक बंदी नहीं बनाया गया है ।