केरल में दिखाई दिया ‘जीका’ विषाणु का देश का प्रथम रोगी !

गर्भवती महिला एवं तदनंतर जन्मे उसके पुत्र को भी संक्रमण  !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

नई देहली – केरल में २४ वर्षीय गर्भवती महिला एवं तदनंतर जन्मा उसका पुत्र भी ‘जीका’  विषाणु  से संक्रमित पाए गए हैं । यह जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी है । मच्छर से फैलने वाले ‘जीका’ विषाणु का देश में यह प्रथम ही प्रकरण है । तिरुवनंतपुरम में ‘जीका’ विषाणु के अन्य १३ संदिग्ध रोगी होने की बात सामने आई है । इन रोगियों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए पुणे स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ भेजा गया है ।

‘जीका’ विषाणु के संक्रमण के लक्षण  !

‘जीका’ विषाणु से संक्रमित व्यक्तियों में ज्वर, त्वचा पर लाल रंग के दाग, जोडों में वेदना एवं आंखों का लाल होना आदि अनेक लक्षण दिखाई देते हैं । जीका संक्रमित रोगी ८ दिन संक्रमण के प्रभाव में रहते हैं । गर्भवती महिलाओं को जीका विषाणु के संक्रमण का संकट अधिक होता है । इससे अविकसित मस्तिष्क वाला बालक उत्पन्न होने