जयपुर में गाय के गोबर से रंग बनाने की परियोजना का उद्घाटन

यह एक अच्छी परियोजना है तथा इससे समाज को गाय का महत्व स्वीकार होगा; परंतु, इसके साथ सर्वत्र गोहत्या-प्रतिबंधक कानून लागू कर गोहत्या रोकना आवश्यक है !

जयपुर (राजस्थान) – यहां गाय के गोबर से रंग बनाने की परियोजना आरंभ की गई है यहां गोबर से रंग बनाने के स्वचलित यंत्र का उद्घाटन किया गया । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन उपस्थित रहकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं संपूर्ण भारत में गाय के गोबर से बने ‘वैदिक’ रंगों के उपयोग को प्रोत्साहन देने एवं युवा उद्यमियों को इस क्षेत्र में लाने का प्रयास करूंगा ।’ गोबर से निर्मित रंग विष-रहित एवं इको फ्रेंडली (पर्यावरण पूरक) है । इस रंग में सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक एवं कैडमियम का उपयोग किया गया है । यदि गोबर से बने इस रंग के विक्रय में वृद्धि हो गई तो किसानों के पास उपलब्ध गोबर के क्रय में वृद्धि होगी । इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा उन्हें गोबर के विक्रय से प्रति वर्ष न्यूनतम ३० सहस्र रुपए मिल सकते हैं ।