जासूसी के लिए बेंगलुरु में चलाए जा रहे अवैध दूरभाष केंद्र पर पुलिस का छापा

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक पुलिस एवं सेना के गुप्तचर विभाग ने यहां अवैध रूप से संचालित एक दूरभाष केंद्र (टेलीफोन एक्सचेंज) पर छापा मारा तथा उसे बंद कर दिया । इस केंद्र पर अंतरराष्ट्रीयकॉल आने के उपरांत उसे स्थानीय कॉल में परिवर्तित किया जाता था । इसके साथ यह प्रयास किया जा रहा था कि किसी को पता न चले कि दूरभाष विदेश से आ रहा है तथा इसका उपयोग जासूसी के लिए करने के प्रयत्न किए जा रहे थे ।

विदेशी हस्तकों को गोपनीय जानकारी दी जा रही थी । इस प्रकरण में केरल के मल्लापुरम निवासी इब्राहिम पुलत्ती एवं तमिलनाडु निवासी के वी गौतम को बंदी बनाया गया है । उनके पास से ३२ सिम कार्ड एवं ३० अन्य ‘इलेक्ट्रॉनिक’ उपकरण जब्त किए गए ।