जयपुर के साधक सुदीप खेमका (आयु ५८ वर्ष) का सोमवार, २४ मई २०२१ को निधन हो गया । उनके पश्चात परिवार में उनकी मां, पत्नी श्रीमती अर्चना खेमका, बेटा, बहू, बेटी, जमाई और उनके ३ भाई और १ बहन है । सनातन परिवार उनके दुःख में सहभागी है ।
दुःखद निधन
नूतन लेख
घोर आपातकाल का आरंभ होने से पूर्व अधिक गति से आवश्यक ग्रंथ-रचना की सेवा में सम्मिलित होकर शीघ्र आध्यात्मिक उन्नति कर लें !
ग्रन्थमाला : बालसंस्कार
अखिल मनुष्यजाति को अध्यात्म जगत की नवीनतापूर्ण पहचान करानेवाले सनातन संस्था की ध्वनिचित्रीकरण से संबंधित सेवाओं में सम्मिलित होकर धर्मकार्य में अपना योगदान दें !
साधना में स्थूल स्तर की चूकें बताने का महत्त्व !
साधकों में व्यष्टि एवं समष्टि साधना के प्रति गंभीरता बढाने के लिए उत्तरदायी साधक सभी साधकों के व्यष्टि लेखन का ब्योरा लें !
दु:खद निधन