दिल्ली – भारत के भूतपूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खालिस्तानी आतंकवादी जर्नल सिंह भिंडरावाले की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने की पोस्ट करने के लिए क्षमायाचना की है । श्रद्धांजलि देने के उपरांत सामाजिक माध्यमों पर हरभजन सिंह की बडी मात्रा में आलोचना होने लगी थी । हरभजन ने भिंडरावाले को ‘हुतात्मा’ भी कहा था ।
Cricketer #HarbhajanSingh gets trolled for calling Khalistani terrorist a ‘martyr’, issues apology later.https://t.co/7sLbSbKlEY
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) June 7, 2021
हरभजन ने क्षमा याचना के लिए किए गए ट्वीट में कहा, ‘मैंने संबंधित पोस्ट बिना पढें एवं समझें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया । मैं इस विचारधारा का समर्थक नहीं हूं तथा न ही इससे संदर्भित किसी व्यक्ति का समर्थन करता हूं । मैं एक सिख हूं, जो देश के विरुद्ध नहीं, अपितु देश के लिए लडता है । देश के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मैं बिना शर्त क्षमायाचना करता हूं ।’