केरल में माकपा गठबंधन सरकार ने टीकाकरण की प्राथमिकता सूची में हज यात्रियों का भी किया समावेश!

कोरोना से सभी की रक्षा करना अपेक्षित है; परंतु प्रश्न यह उठता है कि प्राथमिकता देते समय क्या सरकार हिन्दू तीर्थयात्रियों को इस प्रकार की प्राथमिकता देती ?

प्रतिकात्मक छायाचित्र

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल राज्य में माकपा गठबंधन सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए १८ से ४४ वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों को प्राथमिकता दी है । इनमें से भी ४३ समूहों को अधिक प्राथमिकता दी गई है । इसमें हज यात्रियों का भी समावेश किया गया है ।  उसी प्रकार इसमें आदिवासी क्षेत्रों के युवा, कोरोना से संघर्ष करने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, पुलिस प्रशिक्षक, उच्च एवं कनिष्ठ न्यायालय के कर्मचारी, साथ ही मौसम विभाग, मेट्रो, एयर इंडिया आदि अन्य विभागों के कर्मचारियों का भी समावेश है ।