खालिस्तानियों द्वारा हमेशा की जाने वाली खुराफात सरकार कुचल क्यों नहीं देती ? उनके ऊपर कठोर कार्यवाही क्यों नही की जाती ?
अमृतसर (पंजाब) – यहां स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना की ओर से खालिस्तानी आतंकवादियों का विरोध करने के लिए किए गए ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ को ६ जून के दिन ३७ वर्ष पूर्ण हुए । इस अवसर पर अमृतसर में प्रदर्शन किए गए, साथ ही स्वर्ण मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था । इस अवसर पर कुछ लोगों द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी प्रमुख जर्नल भिंडरवाले के चित्र वाला पोस्टर और खालिस्तान का झंडा फहराया गया । इस समय नारेबाजी करते हुए कपड़े के बैनर दिखाए गए, साथ ही तलवारें भी दिखाई गईं । इस समय भिंडरवाले का लडका भी उपस्थित था । पूरे अमृतसर में ६ सहस्र पुलिस तैनात किए गए थे ।