केवल भारत में ही मंदिरों का सरकारीकरण होना संतापजनक !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार

 

परात्पर गुरु डॉ. आठवले

‘चर्च अथवा मस्जिद का सरकारीकरण संसार में कहीं भी नहीं होता; परंतु पूरे विश्व के अध्यात्मकेंद्र भारत में मंदिरों का सरकारीकरण किया जाता है ।’

– (परात्पर गुरु) डॉ. आठवले