कोरोना के बढते संक्रमण के कारण, पारसी अब मृत देहों का अग्नि संस्कार करेंगे !

सहस्त्रों वर्षों की परंपरा परिवर्तित करने का निर्णय  !   

नई दिल्ली : कोरोना के कारण बढती मृत्यु संख्या की पृष्ठभूमि में, पारसियों ने अब मृत देहों का अग्नि संस्कार करने का निर्णय किया है । शवों के माध्यम से कोरोना का संसर्ग नहीं होना चाहिए ; इसलिए, पारसी पंचायत के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है । पारसी लोगों में, गिद्धों के लिए मृत देह खुले छोड दिए जाते हैं । मुंबई में एक कुएं में मृत देह फेंकने की परंपरा है । पारसी अग्नि को पवित्र मानते हैं । देश में १ लाख के आसपास पारसी हैं । सूरत में गत एक माह में कोरोना के कारण ४० पारसियों की मृत्यु हो गई है ।