विप्र फाउंडेशन की ओर से इ-संगोष्ठी ‘हमारी संस्कृति – हमारा गौरव’ का आयोजन
संभलपुर (ओडिशा) – विप्र फाउंडेशन ओडिशा की ओर से हिन्दू नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर राज्य संगठक श्री. शंभू गवारे मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए थे । कार्यक्रम में श्री. शंभू गवारे ने हिन्दू नववर्ष तिथि के अनुसार मनाने का अध्यात्मशास्त्र एवं नववर्ष मनाने की पद्धति के बारे में विस्तार से बताया । आगे उन्होंने उपस्थितों को समिति के कार्य एवं उपक्रमों की जानकारी दी । यह सुनकर सभी प्रभावित हुए । इस समय उपस्थितों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान करवाया । ‘इस प्रकार से हमें समिति से नियमित मार्गदर्शन मिलेगा तो हमारे ज्ञान में वृद्धि होगी, आज आपने जो बताया वह हमने पहले कभी सुना नहीं था ।’, ऐसा भी उपस्थितों ने अपने मनोगत में कहा । इस कार्यक्रम का आयोजन विप्र फाउंडेशन ओडिशा के प्रांतीय महासचिव श्री. शरद शर्मा ने किया था । इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री. सुनील शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष श्री. राम अवतार शर्मा, प्रांतीय महासचिव श्री. महेश शर्मा, श्री. अशोक चौबे, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री. कैलाश शर्मा, श्री. जुगल किशोर शर्मा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा और प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री. मनोज शर्मा सहभागी हुए थे । कार्यक्रम के बाद श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया कि ‘इसी प्रकार से हम भविष्य में महिलाओं के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।’