फ्रांस के ९६ प्रतिशत माध्यमिक विद्यालयों में गर्भनिरोधक यंत्र !

पश्चिमी समाज में नैतिकता निचले स्तर पर जाने के कारण वे जानवरों समान वर्तन करते हैं, ऐसा कहना गलत नही होगा ! इससे आगे निर्माण होने वाली समस्याओं पर इस प्रकार की उपाययोजना निकालनी पडती है । आनेवाले कुछ वर्षों में ऐसी स्थिति भारत में आने से पहले ही बच्चों पर योग्य संस्कार करने के लिए प्रयास करने चाहिए और इसके लिए धर्म का आचरण करने वाले शासनकर्ता चाहिए !

पेरिस (फ्रांस) – फ्रांस के ९६ प्रतिशत माध्यमिक विद्यालयों में गर्भनिरोधक यंत्र रखे गए हैं । सरकार ने कहा है कि शारीरिक संबंधों को बढावा देना और कम उम्र में होने वाला गर्भधारण रोकने के लिए ऐसा प्रयास किया गया है । इन यंत्रों से आवश्यकतानुसार निरोध निकाला जा सकता है । कुछ वर्ष पहले फ्रांस में एड्स के मरीजों की संख्या अधिक थी । इस कारण भी सरकार ने यह निर्णय लिया है, ऐसा कहा जा रहा है ।

फ्रांस में इस प्रकार के यंत्र वर्ष १९९२ में पहली बार लगाए गए थे । उस समय उसका विरोध किया गया था । बाद में सरकार द्वारा इस विषय पर जनजागृति अभियान चलाने पर समाज की और से इसे समर्थन मिला ।