वर्ष २०२२ के अंत तक विश्व कोरोना से पूर्णरुप से मुक्त होगा ! – बिल गेट्स

नई दिल्ली – वर्ष २०२२ के अंत तक विश्व कोरोना महामारी से पूर्णरुप से मुक्त होगा और फिर सब सामान्य होगा, ऐसा विधान माईक्रोसाफ्ट के सहसंस्थापन बिल गेट्स ने किया है । पोलैंड के नियतकालिक गझेटा वायबार्झा और ‘टीवीएन २४’ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने ऐसा कहा ।

१. गेट्स ने कहा कि, कोरोना महामारी अर्थात विश्व की अविश्वसनीय त्रासदी । इस दौरान पूरी दुनिया निर्वासन में चली गई । कोरोना के सर्वसामान्य जीवन में हस्तक्षेप करने से अभी तक एक अच्छी बात यह हुई कि, कोरोना का वैक्सीन अब उपलब्ध हो गया है । इस वैक्सीन के कारण लोग अब जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त होंगे ।

२. कोरोना दूर करने में भारत द्वारा किए प्रयासों की बिल गेट्स ने प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि, वैज्ञानिक नवनिर्मिति में भारत ने और भारत के नेतृत्व ने अग्रणी भूमिका निभाई । कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में भारत ने महत्वपूर्ण काम किया, भारत ने केवल जल्द वैक्सीन ही बनाई,ऐसा नहीं ,बल्कि अन्य देशों को भी उसकी पूर्ति कर उन्हें आश्वस्त किया । यह बहुत बडी बात है ।