ऑनलाइन पढाई करते समय भ्रमणभाष (मोबाइल) पर अश्लील वीडियो देखने का लग गया था व्यसन !
यही कहना होगा कि यह घटना इसलिए घटी क्योंकि अपना बच्चा भ्रमणभाष पर क्या देख रहा है, यह देखने का दायित्व होते हुए भी अभिभावकों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया !
श्रीगंगानगर (राजस्थान) – यहां के रायसिंहनगर में १२ वर्ष के एक लडके ने भ्रमणभाष पर अश्लील वीडियो देखते हुए अपनी ६ वर्ष की बहन के साथ बलात्कार किया । पुलिस ने लडके को नियंत्रण में ले लिया है ।
12 साल के बच्चे ने पोर्न वीडियो देखकर अपनी 6 साल की बहन से किया रेप; पुलिस ने 3 दिन तक दबाए रखा मामला#Rajasthan #SriGanganagar #Rape #IndiaNews https://t.co/CGzFjhynDQ via @indiashor
— India Shor (@indiashor) March 20, 2021
प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि आरोपी छात्र विगत एक वर्ष से अपने पिता के भ्रमणभाष से ऑनलाइन पढाई कर रहा था । अध्ययन के दरम्यान एक दिन, उसे एक अश्लील वीडियो का विज्ञापन दिखा एवं अनजाने में उसने उसे खोला । तभी से उसे अश्लील वीडियो देखने का व्यसन लग गया । जिसके चलते बलात्कार की यह घटना हुई ।