सेना भर्ती घोटाले में ५ सैन्य अधिकारियों के विरुद्ध अपराध का प्रकरण प्रविष्ट !

भर्ती घोटाला अर्थात देश की सुरक्षा अक्षम लोगों के हाथों सौंपने समान है। चूंकि यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड करने का एक प्रकार है, ऐसे अपराधियों को मृत्युदंड ही दिया जाना चाहिए !

नई देहली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक भर्ती घोटाले के प्रकरण में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारियों, १२ अन्य कर्मियों एवं छह नागरिकों के विरुद्ध अपराध का प्रकरण प्रविष्ट किया है । सैन्य अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने देहली में सेना के शिविर के तल (बेस) चिकित्सालय सहित देश के १३ शहरों में ३० स्थानों पर छापे मारे । अधिकारी ने यह भी कहा कि घोटाले के सूत्रधार लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान भी उन लोगों में सम्मिलित हैं, जिनके विरुद्ध अपराध का प्रकरण प्रविष्ट किया है ।

नई देहली के तल चिकित्सालय में कुछ उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से अपात्र घोषित किया गया था । उनका पुन: चिकित्सा परीक्षण कर उत्तीर्ण घोषित करने के लिए कुछ वर्तमान सैन्य अधिकारी उनसे रिश्वत लेने में लिप्त थे, ब्रिगेडियर (सतर्कता) वी.के. पुरोहित द्वारा ऐसा परिवा किया गया था । उसके आधार पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की ।