नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट के पीछे ईरान का हाथ !

विस्फोट कराने  के लिए स्थानीय भारतीयों का उपयोग !

  • इससे पता चलता है कि कल तक जो लोग पाकिस्तान के लिए देशद्रोह का काम कर रहे थे, वे अब ईरान के लिए भी देशद्रोह का काम कर रहे हैं !

  • पाकिस्तान के साथ, ईरान भी अब आसानी से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को करवा सकता है, जो भारत की खुफिया और सुरक्षा तंत्र के लिए लज्जास्पद है ! क्या ऐसी सुरक्षा व्यवस्था भारतीयों की रक्षा कर सकती है ?

नई दिल्ली : जनवरी के अंत में नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक बम विस्फोट हुआ था । यह पता चला है कि विस्फोट ईरान ने करवाया था । इसको स्थानीय लोगों की सहायता से करवाया गया था ।

एन.आई.ए. एवं इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद की एक जांच से यह जानकारी मिली है ।