शिनजियांग प्रांत और कोरोना के संबंध में झूठी खबर प्रसारित करने का आरोप !
हिन्दू कई वर्षों से देख रहे हैं कि बीबीसी हिन्दुओं और उनके संगठनों के विरुद्ध झूठी खबर प्रसारित करता है । हिन्दुओं को लगता है कि भारत सरकार को अब इस तरह का निर्णय लेना चाहिए !
बीजिंग (चीन) – चीन ने बीबीसी वृत्तसमूह पर प्रतिबंध लगा दिया है । चीनी सरकार ने बीबीसी पर चीन के शिनजियांग प्रांत और कोरोना के संबंध में कई झूठी खबरें प्रसारित करने का आरोप लगाया है । चीन ने कहा है कि, वह “झूठी रिपोर्ट” प्रसारित करने के किसी प्रकरण को सहन नहीं करेगा ।
१. चीन ने प्रतिबंध के बाद जारी एक बयान में, बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर समाचार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है । फलस्वरूप, प्रशासन ने फिल्म, टीवी और रेडियो प्रसारण की अनुमति को रद्द कर दिया है । बीबीसी को वार्षिक आधार पर प्रसारित करने की अनुमति भी तुरंत रद्द कर दी गई है ।
BBC World News Banned In China Over 'Content Violation' https://t.co/BYU5vyhU87 pic.twitter.com/pyn35By1rg
— NDTV News feed (@ndtvfeed) February 11, 2021
२. चीन के सरकारी प्रसार माध्यमों ने कहा है कि, ‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ ने प्रसारण दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है । समाचार सही और सटीक होनें चाहिए । समाचार चीन के राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक नहीं होनें चाहिए ।’