अमेरिका ने कहा और भारत ‘विश्व शक्ति’ हुआ, ऐसा नहीं है, प्रत्यक्ष में भारत में वह स्थान प्राप्त करने का महत्व है !
वाशिंगटन (अमेरिका) – इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत हमारा विशेष सहायक है । आने वाली विश्व शक्ति के तौर पर हम भारत के उदय का स्वागत करते हैं । इस प्रदेश में भारत की भूमिका सुरक्षा प्रदान करने वाले देश की होगी, ऐसा प्रतिपादन अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकार परिषद में किया ।
US Secretary of State @ABlinken spoke with his Indian counterpart @DrSJaishankar, where the two leaders reaffirmed the ties between both the countries and discussed mutual concerns, including the military coup in #Myanmar https://t.co/fBaaTKC7HR
— WION (@WIONews) February 10, 2021
प्राइस ने पत्रकारों से कहा कि हमारी सरकार उच्च स्तर पर विभिन्न मोर्चों पर सहयोग और मैत्री संबंध विकसित करने का प्रयास करेगी । भारत – अमेरिका की साझेदारी, दोस्ती और अधिक मजबूत होगी, ऐसा हमें विश्वास है ।