गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसाचार के प्रकरण में पंजाबी अभिनेता, दीप सिद्धू गिरफ्तार !

एक संवेदनशील मामले में १४ दिनों के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस की (अ)कार्यक्षमता ! ऐसी पुलिस आतंकवादियों और धर्मांधों के विरोध में कठोर करवाई क्या करेगी ?

नई दिल्ली : पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा २६ जनवरी गणतंत्र दिवस, ट्रैक्टर मार्च के दौरान देहली और लाल किले पर हुई हिंसा के प्रकरण में गिरफ्तार किया है । वह पिछले १४ दिनों से फरार था । भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रमुख, गुरनाम सिंह चाडूनी ने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू ने किसानों को उकसाया था ।

घटना के बाद चाडूनी ने कहा था, “किसान लाल किले में नहीं जाना चाहते थे ।” दीप सिद्धू का नाम बीजेपी के साथ जोडा गया था । शिवसेना सहित विपक्षी दलों ने भी हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया था ।