|
नई दिल्ली : ‘पिछले ३० से ३५ वर्षों में, अफगानिस्तान से इराक तक, हमने देखा है कि कैसे मुसलमान एक-दूसरे से लडते रहे हैं । वहां कोई हिन्दू नहीं है । कोई ईसाई नहीं हैं । वहां कोई और नहीं लड रहा है । वे आपस में लड रहे हैं । जब मैं पाकिस्तान की स्थिति के बारे में पढता हूं, तो मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि मैं एक भारतीय मुसलमान हूं । इतना ही नहीं, मैं कहूंगा कि अगर विश्व में कोई भी मुसलमान है, जिस पर गर्व होना चाहिए, तो वह भारतीय मुसलमान होना चाहिए’, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य सभा में अपना कार्यकाल समाप्त होने के धन्यवाद प्रस्ताव के समय उत्तर देते हुए यह कहा ।
I am among those fortunate people who never went to Pakistan. When I read about circumstances in Pakistan, I feel proud to be a Hindustani Muslim: Congress MP Ghulam Nabi Azad in his retirement speech in RS pic.twitter.com/0nmJdkMWI8
— ANI (@ANI) February 9, 2021
आजाद ने आगे कहा, “मेरी हमेशा से भूमिका रही है कि हम भाग्यशाली हैं । मैं आजादी के बाद पैदा हुआ था । मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से एक हूं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गए । मुझे भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है ।”