नई दिल्ली – दिल्ली की सीमा पर केंद्र सरकार के ३ कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने ६ फरवरी के दिन देशभर में दोपहर १२ से ३ बजे तक ‘रस्ता बंद’ आंदोलन किया । दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों को इस आंदोलन से अलग रखने की घोषणा किसान संगठनो ने की थी । तब भी सुरक्षा की दृष्टि से उपाय के तौर पर दिल्ली के १० मेट्रो स्टेशन बंद रखे गए थे । संपूर्ण देश में इस आंदोलन का मिला-जुला असर दिखाई दिया ।
#ChakkaJam : Barricades, heavy security in place on Delhi-Meerut Expressway pic.twitter.com/7ZV1Yn78z0
— TOI Delhi (@TOIDelhi) February 6, 2021
कुछ राज्यों में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनो को रोका गया । इस कारण वाहनों का जाम लगने से यातायात व्यवस्था बाधित हुई; लेकिन इस समय में कहीं भी हिंसा का समाचार नही है ।