कांग्रेस के राज्य में हिन्दू मंदिरों के पुजारी असुरक्षित !
जालंधर (पंजाब) – यहां के फल्लौर गांव में एक मंदिर के पुजारी संत ज्ञान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाई गईं । इस घटना में पुजारी संत ज्ञान को तीन गोलियां लगी हैं, जबकि एक अल्पवयीन लडकी भी घायल हुई है । इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है । सूत्रों के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण पुजारी संत ज्ञान ने ही कुछ वर्ष पूर्व करवाया था, तभी से कुछ लोगों द्वारा मंदिर का विरोध किया जा रहा है ।