अमेरिका की संस्थाएं व संगठन, जो भारत पर धार्मिक घृणा और भेदभाव का आरोप लगाती हैं , अपने ही देश में इस नस्लवाद के बारे में चुप क्यों हैं ?
वॉशिंगटन (यू.एस.ए.) – संयुक्त राज्य अमेरिका में टीकाकरण में नस्लवाद घुस गया है । यह देखा गया है कि अश्वेतों की तुलना में गोरों का टीकाकरण अधिक मात्रा में किया गया है । संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना बाधितों में अश्वेत लोगों की संख्या अधिक है ।
१. संयुक्त राज्य अमेरिका के १४ राज्यों में लगभग दो-तिहाई से अधिक गोरों को, अश्वेतों की तुलना में अधिक टीके लगाए गए हैं । संयुक्त राज्य अमेरिका में अभी तक ४ प्रतिशत गोरों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं, जबकि १.९ प्रतिशत अश्वेतों को कोरोना के टीके लगे हैं ।
२. यू.एस. सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, कोरोना की मौतें अश्वेतों के बीच अधिक हुईं हैं, जो गोरों की तुलना में चार गुना अधिक है ।