जनता यदि निश्चित कर ले तो वह क्या कर सकती है, उसका यह एक उदाहरण है !
गढचिरोली : नक्सलियों द्वारा अपने नेताओं के एक छोटे से लाल स्मारक को यहां बनाया गया था, जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने वह उद्धवस्त कर दिया । पुलिस को स्मारक को हटाने की हिम्मत नहीं हो रही थी । (नक्सलवादियों के विरुद्ध जैसा रोष सामान्य लोगों में है क्या वैसा रोष शासकीय यंत्रणाओं में नहीं है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)