हरिद्वार (उत्तराखंड) – यहां के ८३ वर्षीय स्वामी शंकर दास ने श्रीरामंदिर निर्माण हेतु १ करोड रुपए का अर्पण दिया है । स्वामी शंकर दास अनुमानतः ६० वर्ष से ऋषिकेश की गुफा में ध्यान साधना कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनके गुरु टाटावाले बाबा की गुफा में आनेवाले श्रद्धालुओं द्वारा प्राप्त अर्पण से उन्होंने यह राशि एकत्रित की है । उन्होंने यहां के स्टेट बैंक की शाखा में जाकर धनादेश दिया ।
Seer who lived in caves for over six decades donates Rs 1 crore for Ram temple https://t.co/M1GtcSxqgc via @TOICitiesNews pic.twitter.com/pKDaBqtyGB
— The Times Of India (@timesofindia) January 29, 2021
स्वामी शंकर दास के कथनानुसार उनकी इच्छा गुप्त दान करने की थी; परंतु मंदिर निर्माण हेतु अनेक लोगों को प्रेरणा मिले, इसलिए उन्होंने दान की रकम घोषित की । स्वामी शंकर दास को स्थानीय लोग ‘फक्कड बाबा’ कहते हैं । लोगों द्वारा दिए गए दान-दक्षिणा से वे अपना उदर-निर्वाह करते हैं ।