रुस के राष्ट्रपति पुतिन के विरोध में लाखों लोग मास्को की सडकों पर !

  • विरोधी पक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी का विरोध !

  • ३ सहस्र से अधिक लोग गिरफ्तार


मास्को (रशिया) – विरोधी पार्टी के नेता एलेक्सी नवेलनी के गिरफ्तारी के बाद रूस में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के विरोध में लाखों लोग सडकों पर उतरे हैं । रूस के लगभग १०० शहरों में लोग सडकों पर उतरे हैं । मास्को में पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां चलाईं और उन्हे खींचते हुए पुलिस वाहन में डाल दिया । पुलिस ने ३ सहस्र से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है । मास्को से दूर स्थित सायबेरिया, सेंट पीटर्सबर्ग में भी लोग रास्तों पर उतरे हैं । इन आंदोलनकारियों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी सम्मिलित हुए हैं । नवेलनी की पत्नी युलिया ने भी आंदोलन में सहभाग लिया था । उनको भी गिरफ्तार किया गया है ।

मास्को में नवेलनी को १७ जनवरी को गिरफ्तार किया गया है । नवेलनी पुतिन के कट्टर विरोधी माने जाते हैं । अगस्त २०२० में नवेलनी पर विष का प्रयोग किया गया था । हवाई जहाज में यात्रा करते समय उन्हे विष मिला हुआ पेय पदार्थ दिया गया था । इसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी । इससे स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद नवेलनी ने जर्मनी में शरण ली थी । आराम करने के बाद नवेलनी १७ जनवरी को बर्लिन से मास्को वापस आए । आते ही उन्हे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था ।