मेरठ में गोहत्या रोकने के लिए गई पुलिस पर धर्मांध कसाइयों द्वारा प्राणघातक शस्त्रों से आक्रमण

महिला पुलिस सिपाही के गले में फंदा बांध कर उसे मारने का प्रयास !

  • गोहत्या का विरोध करनेवाले निधर्मी कट्टरपंथियों के इस आक्रमण के बारे में कब बात करेंगे ?
  • हिंदुओं को लगता है कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए धर्मांध कसाइयोंमें पुलिस पर आक्रमण करने का साहस नहीं होना चाहिए !
  • अब सरकार को ऐसे कसाइयों को भी मृत्युदंड देने का कानून बनाना चाहिए !
प्रतिकात्मक चित्र

मेरठ (उत्तर प्रदेश) – यहां के मवाना क्षेत्र में गायों का वध किया जाएगा, ऐसी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा संभाव्य स्थल पर छापा मारा गया । उस समय एक धर्मांध परिवार ने पुलिस पर प्राणघातक शस्त्रों से आक्रमण किया । इसमें एक महिला पुलिस सिपाही के गले में फंदा बांधकर उसे मारने का प्रयास किया । (जो पुलिस स्वयं की रक्षा नहीं कर सकती, वह जनता की सुरक्षा क्या करेगी ? – संपादक) परंतु अन्य पुलिस ने उसे बचाया । पुलिस ने अतिरिक्त सहायता बुलाकर उवेश, महराज और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार होने वालों में दो महिलाएं भी थीं । (क्या हिंदू ऐसी हिंसक धर्मांध महिलाओं का सामना करने के लिए तैयार हैं ? – संपादक)  वरीश कुरेशी, डिर्रा उपाख्‍य फिरोज कुरेशी, अमजद कुरेशी, फुरकान कुरेशी, इकराम कुरेशी, जैद कुरेशी एवं आफाक कुरेशी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है । पुलिस ने यहां से ४ क्विंटल गोमांस, गोमांस के अवशेष, शस्त्र और ३ दोपहिया वाहन जब्त किए ।