(कहते हैं) ‘नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी है ! – कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह

  • किसको आतंकवादी कहना चाहिए, इसका भी ज्ञान न रखनेवाले कांग्रेसी ! जिहादी आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को आदरपूर्वक ‘ओसामाजी’ कहनेवाले दिग्विजय सिंह यदि ऐसा विधान करते हैं, तो उसमें आश्चर्य का है ? 
  • आजाद हिन्द सेना अंग्रेजों से लड रही थी, तब ‘वह यदि भारत में कदम रखेगी, तो मैं तलवार लेकर उसका विरोध करूंगा’, ऐसा पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया विधान क्या देशभक्ति से किया गया था ? 
  • पाकिस्तान को वर्ष १९४७ में ५५ करोड रुपए (अभी के ५ सहस्र ११२ करोड रुपए) देने के लिए उपोषण करनेवाले म. गांधी देशभक्त थे, क्या ऐसा कह सकते हैं ? 
  • गांधी की हत्या करने के कारण नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहनेवाली कांग्रेस स्वामी श्रद्धानंद की हत्या करनेवाले रशीद (जिसे म. गांधी ने ‘रशीद भाई’ संबोधित किया था) को कभी आतंकवादी नहीं कहती, यह ध्यान में रखें !

कांग्रेस ने केवल देशभक्तों का अपमान करना ही सीखा है ! – साध्वी प्रज्ञासिंह का प्रत्युत्तर

भोपाल (मध्यप्रदेश) – कांग्रेस ने केवल देशभक्तों का अपमान करना ही सीखा है । उसके नेताओं ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों का उपयोग किया है, इससे अधिक लज्जाजनक बात और क्या हो सकती है ?, ऐसा प्रत्युत्तर भाजपा की यहां की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह को दिया है । ‘नाथूराम गोडसे भारत का पहला आतंकवादी है’ ऐसा विधान दिग्विजय सिंह ने किया था ।

लोकसभा चुनाव के समय भी साध्वी प्रज्ञासिंह ने गोडसे को देशभक्त कहा था । इसके पश्चात इस बात पर भाजपा को स्पष्टीकरण भी देना पडा था ।