ट्रम्प समर्थकों द्वारा संसद में हिंसाचार करने का परिणाम !
वाशिंगटन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा संसद में हिंसाचार करने के बाद ’ट्विटर´ ने ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है । ‘हिंसा के और बढने की संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है’, यह ‘ट्विटर’ ने बोला है । हिंसा के बाद, ट्विटर ने ट्रम्प के कुछ ट्वीट्स हटा दिए थे और कुछ समय के लिए उनका खाता बंद कर दिया था ; किंतु, अब इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा । ट्रंप के पिछले कुछ दिनों के ट्वीट्स की समीक्षा के बाद ट्विटर ने यह निर्णय लिया है ।