कोरोना संकट के कारण घोषित ‘जनता कर्फ्यू’ व यातायात बंदी के कारण पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ की छपाई और वितरण में आनेवाली बाधाओं को ध्यान में रखकर हम ‘१ अप्रैल से १५ अप्रैल २०२०’ से अंक पाठकों तक नहीं पहुंचा पाए । अतः पाठकों की जो असुविधा हुई, इसका हमें खेद है । तत्पश्चात राज्य सरकार द्वारा समाचार-पत्रों की छपाई की दृष्टि से कुछ कदम उठाए जाने के कारण अब हमें पाक्षिक की छपाई करना संभव हो रहा है; इसलिए हम पाठकों तक पुनः पाक्षिक पहुंचा रहे हैं । वर्तमान में सभी पाठकों तक इसे पहुंचाना संभव होगा ही, ऐसा नहीं है । अतः पाठक ‘ऑनलाइन’ पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ का लाभ उठाकर सहयोग करें ! – संपादक
पाठकों के लिए पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ पुनः आरंभ !
नूतन लेख
पाठकों, शुभचिंतकों और धर्मप्रेमियों से विनम्र निवेदन तथा साधकों के लिए महत्त्वपूर्ण सूचना !
सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी के अनमोल वचन तथा मार्गदर्शन
विद्यालय एवं महाविद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को सनातन के ग्रंथ एवं लघुग्रंथ पुरस्कार स्वरूप दें !
दु:खद निधन
युवको, सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के चैतन्यदायी ग्रंथनिर्मिति का ध्वज फहराता रहे, इसलिए ग्रंथनिर्मिति की सेवा में सम्मिलित हों !
दु:खद निधन