हैदराबाद नगर निगम में त्रिशंकु की स्थिति !

४ से ४८ सीटों पर भाजपा की छलांग !

हैदराबाद (तेलंगाना) – हैदराबाद नगर निगम चुनावों में अत्यधिक चुनौतीपूर्ण स्पर्धा के कारण त्रिशंकु की स्थिति निर्माण हो गई है । तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सर्वाधिक ५५ सीटें प्राप्त की हैं, जिसके बाद भाजपा ४८ सीटों साथ दूसरे और ४४ सीटों के साथ एम.आई.एम. तीसरे स्थान पर है । कांग्रेस को केवल २ सीटों से संतोष करना पडा है । पिछले नगर निगम में बीजेपी के पास केवल ४ सीटें थीं । इस बार प्रचार में राष्ट्रवाद का आधार लेने से भाजपा की सीटों में जबरदस्त वृद्धि हुई है । इसके फलस्वरूप, नगर निगम में त्रिशंकु स्थिति आ गई है । अब कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी ? यह गहन प्रश्न निर्माण हो गया है । ऐसा कहा जाता है कि बीजेपी का विरोध करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति और एम.आई.एम. एकजुट होकर सत्ता स्थापित कर सकते हैं ।