जोधपुर (राजस्थान) – यहां के कारागार में पिछले ७ वर्षों से कथित यौन शोषण के आरोप मे आजीवन कारावास का दंड भुगत रहे संतश्री पूज्यपाद आसारामजी बापू ने यहां के न्यायालय में जमानत के लिए याचिका प्रविष्ट की है । उसपर सुनवाई करना न्यायालय ने स्वीकार किया है । इसपर जनवरी २०२१ के तीसरे सप्ताह में सुनवाई होनेवाली है । पू. आसारामजी बापू ने अपनी याचिका में कहा है कि मैं ८० वर्ष का वयस्क हूं और वर्ष २०१३ से कारागार में बंद हूं; इसलिए मेरी जमानत याचिकापर तुरंत सुनवाई की जाए ।