सीमा सुरक्षा बल के सैनिक को पाक सीमापर तस्करी करने के प्रकरण में गिरफ्तार

सरकार को ऐसे देशद्रोहियों के विरुद्ध तीव्रगति से न्यायालय में अभियोग चलाकर उन्हें फांसी दिलाने का प्रयास करना चाहिए !

श्रीगंगानगर (राजस्थान) – पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए शस्त्र और मादक पदार्थों की तस्करी करने के प्रकरण में सीमा सुरक्षा बल के सैनिक रवींद्र सिंह को बंदी बनाया है । वह भारत-पाक सीमापर श्रीगंगानगर में तस्करी कर रहा था । इस प्रकरण में पुलिस ने कुल ३ लोगों को बंदी बनाया है ।

बंगाल में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी पशुओं की तस्करी के प्रकरण में गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआई ने) सीमा सुरक्षा बल के ३६वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीशकुमार को भारत-बांग्ला देश सीमापर पशुओं की तस्करी करने के प्रकरण में बंदी बनाया है । आजकल वे छत्तीसगढ के रायपुर में नियुक्त हैं । इससे पूर्व भी उनके घरपर छापामारी की गई है तथा कोलकाता में स्थित उनका घर सील किया गया है ।