पोप फ्रान्‍सिस का इन्‍स्‍टाग्राम खाते पर पुन: बिकिनी पहनी हुई मॉडेल का छायाचित्र हुआ ‘लाइक’ !

  • ऐसा हिन्‍दुआें के संतों के सामाजिक माध्‍यमों पर खाते के विषय में हुआ होता, तो भारतीय प्रसारमाध्‍यमों ने उसकी अवहेलना करते हुए उनकी अपकीर्ति की होती; परंतु अन्‍य धर्मियों के धर्मगुरुआें के विषय में प्रसारमाध्‍यम ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावाद का बुरखा डालकर पत्रकारिता करते हैं, यह ध्‍यान में रखें !

वैटिकन सिटी : ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रान्सिस ने उनके आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ खातेपर ब्राजील की मॉडेल नतालिया गरिबोटो के अर्धनग्न मादक छायाचित्र को ‘लाईक’ (पसंद) किए जाने के कारण सामाजिक माध्यमों में उनकी बडी मात्रा में आलोचना किए जानेपर पोप के द्वारा उसे ‘अनलाईक’ (नापसंद) किया गया ।ैटिकन सिटी – ईसाईयों के सर्वोच्‍च धर्मगुरु पोप फ्रान्‍सिस ने पुन: एक बार उनके ‘इन्‍स्‍टाग्राम’ अकाऊंट पर बिकिनी पहनी हुई एक मॉडेल का छायाचित्र ‘लाइक’ किया है । कुछ दिन पूर्व ही इसी अकाऊंट पर छोटे व कम कपडों में ब्राजिल की मॉडेल नतालिया गरिबोटो का छायाचित्र ‘लाइक’ होने की बात सामने आने पर हडकंप मच गया था । तदुपरांत यह छायाचित्र ‘अनलाइक’ किया गया था । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूछा जा रहा था कि वैटिकन इन्‍स्‍टाग्राम से
‘पोप के अकाऊंट से छायाचित्र कैसे लाइक हुआ ?’ इस विषय में पूछताछ की गई थी ।
अब २३ दिसंबर को ‘मार्गोट फॉक्‍स’ नामक एक बिकिनी मॉडेल ने ट्‍विटर पर स्‍क्रीनशॉट शेयर कर पोप ने उसका छायाचित्र लाइक करने का दावा किया है । इसके साथ ही उसने लिखा है कि
‘पोप ने मेरा छायाचित्र लाइक किया, अर्थात अब मुझे स्‍वर्ग मिलेगा ।’ (२५.१२.२०२०)