‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहित करनेवाला चलचित्र ‘लक्ष्मी’ प्रदर्शित
|
नई देहली – दक्षिण भारत के चलचित्र ‘कंचना’ के हिन्दी संस्करण के रूप में ९ नवंबर को प्रदर्शित चलचित्र ‘लक्ष्मी’ का नाम पहले ‘लक्ष्मी बम’ रखा गया था । हिन्दू धर्माभिमानियों द्वारा विरोध करने पर उसका नाम परिवर्तित कर ‘लक्ष्मी’ रखा गया । दर्शकों ने चलचित्रगृह में जाकर यह चलचित्र देखा । उनका कहना है कि इस चलचित्र का नाम ‘लक्ष्मी बम’ रखने जैसा कोई दृश्य अथवा आशय नहीं था । इससे संबंधित समाचार हिन्दी समाचारवाहिनी ‘आज तक’ के जालस्थल से प्रसारित किया गया है ।
दीपावली में प्रदर्शित किया जानेवाला था, इसलिए पटाखों के नाम पर ‘लक्ष्मी बम’ रखने का प्रयत्न किया गया, यह तर्क !
इस समाचार में प्रश्न किया गया है कि, यदि चलचित्र में बम से संबंधित कुछ नहीं था तो चलचित्र के नाम में बम का उल्लेख क्यों किया गया था ? सामाजिक माध्यमों से कुछ लोगों ने स्पष्टीकरण दिया है कि, यह चलचित्र दीपावली में प्रदर्शित होनेवाला था । दीपावली में ‘लक्ष्मी बम’ के नाम से पटाखे जलाए जाते हैं । इसलिए चलचित्र निर्माता द्वारा ‘लक्ष्मी बम’ नाम रखने का प्रयत्न किया गया ।