ट्रम्प की ऐसी तानाशाही और मनमानी के कारण ही अमेरिका की जनता ने उन्हें घर पर बैठा दिया है, अभी भी यह उनके ध्यान में नहीं आ रहा है !
वाशिंगटन (अमेरिका) – राष्ट्रपति पद के चुनाव में पराजय के उपरांत डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बायडेन को सत्ता का हस्तांतरण करने से मना कर दिया है । यह हस्तांतरण दल ट्रम्प के अध्यक्ष रहने तक अर्थात २० जनवरी २०२१ तक प्रमुख रणनीतियों पर काम करने वाला है ।
१. राष्ट्रपति पद के चुनाव के उपरांत सत्ता परिवर्तन होने पर जीतने वाला उम्मीदवार हस्तांतरण करने का दल बनाता है । उस दल को सरकार के प्रत्येक भवन और कार्यालय में स्थान दिया जाता है । वहां से वह दल सरकार चलाने की आवश्यक तैयारी करता है । इसके लिए आर्थिक प्रावधान की घोषणा भी की गई है । इस समय १ करोड डालर्स (लगभग ७४ करोड २५ लाख रुपए) की घोषणा है । बायडेन का हस्तांतरण दल ९ नवंबर को ट्रम्प प्रशासन के प्रमुख के पास गया; लेकिन हस्तांतरण पत्र पर ट्रम्प प्रशासन ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया ।
२. दूसरी ओर जो बायडेन के हस्तांतरण दल ने कोरोना से लडने के लिए भारतीय दल की अध्यक्षतामें एक टास्क फोर्स का गठन किया है !