|
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – पीपल्स डेमोक्रेटिक दल की नेता तथा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने वक्तव्य देते हुए कहा है कि यदि युवकों को नौकरियां नहीं मिलेंगी, तो उनके सामने शस्त्र उठाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं रहेगा ।
मेहबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि
१. धारा ३७० हटाने के उपरांत भाजपा सरकार ने जम्मू की स्थिति को बिगाड दिया है । जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की भूमि और नौकरी का अधिकार छीन लिया गया है । (मेहबूबा मुफ्ती कितना ही झूठ क्यों न बोलें; परंतु वास्तविकता क्या है, भारतीय जनता को यह ज्ञात है । – संपादक)
२. भारत यदि चीन के साथ चर्चा कर सकता है, तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं कर सकता ? (पाकिस्तान चर्चा के पार पहुंचा हुआ देश है; इसलिए उसे चर्चा की नहीं, अपितु शस्त्रों की भाषा ही समझ में आती है, मेहबूबा मुफ्ती को इसे ध्यान में रखना चाहिए ! इसके लिए पाकिस्तान की पक्षधर मेहबूबा मुफ्ती के विरुद्ध अब देशद्रोह का ही अपराध प्रविष्ट किया जाना चाहिए ! – संपादक)
३. बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव का अभिनंदन करना चाहती हूं; क्योंकि आयु में छोटे होते हुए भी उन्होंने बिहार में अन्न, वस्त्र, रोजगार, आवास आदि विषयों पर ठोस भूमिका रखी । उन्होंने वहां अनुच्छेद ३७०, ३५ अ, भूमि खरीद आदि विषय चलने नहीं दिए ।
४. अमेरिका में ट्रम्प के साथ जो हुआ, भाजपा और मोदी के साथ भी वही होगा ।