|
नई देहली – भारत सरकार ने बताया है कि वह बांग्ला देश में हिन्दुओं के मंदिरों में हो रही तोडफोड की घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है । कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा बांग्ला देश में हिन्दुओं के १५ से भी अधिक मंदिरों पर आक्रमण होने की घटनाएं उजागर करने के उपरांत भारत सरकार की यह पहली प्रतिक्रिया थी ।
India has taken up with Bangladeshi authorities the issue of violence targeting Hindu families in Bangladesh’s Comilla district and the matter is being probed by the authorities there, the Ministry of External Affairs said on Friday.https://t.co/he57qrFVAD
— The Wire (@thewire_in) November 7, 2020
१. फेसबुक पोस्ट्स के माध्यम से कथितरूप से इस्लाम का अनादर होने का आरोप लगाते हुए वहां के धर्मांधों ने हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण किए थे । इन घटनाओं को सामने लाने के उपरांत सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार से मंदिरों की तोडफोड की घटनाओं का सूत्र बांग्ला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के सामने उठाने को कहा था ।
२. बांग्ला देश के माध्यम से समाचारों के अनुसार १ नवंबर को बांग्ला देश के ब्राह्मणबर्हिया जनपद के नासिरनगर में मंदिरों में तोडफोड की गई और हिन्दू बस्तियों में १०० से भी अधिक घरों को लूटा गया । कुछ घंटेतक चली हिंसा के उपरांत हबीगंज के माधवपुर से सटे २ मंदिरों पर भी आक्रमण किए गए । इसमें सहभागी होने के आरोप में ६ लोगों को बंदी बनाया गया । उसके उपरांत नासिरनगर और पुलिस मुख्यालय में अर्धसैनिक बल और पुलिस बल नियुक्त किया गया ।