वाइट हाउस के बाहर मार-पीट
न केवल भारत में, बल्कि अमेरिका में भी चुनाव के दौरान झगडे होते हैं !
वॉशिंगटन (अमेरिका ) – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के दौरान राष्ट्रपति के निवासस्थान वाइट हाउस के बाहर दो गुटों में टकराव हुआ । यह लडाई ‘ब्लैक राइट्स मैटर’ आंदोलन के समर्थकों और ट्रम्प समर्थकों के मध्य हुई । घटना के उपरांत पुलिस सुरक्षा बढा दी गई है । पुलिस और कार्यकर्ताओं में तनाव भी अधिक था क्योंकि दोनों समूहों द्वारा आक्रामक घोषणाएं की जा रही थीं ।
चुनाव परिणामों के उपरांत संयुक्त राष्ट्र में हिंसा की संभावना बताई जा रही है । ऐसी पृष्ठभूमि के कारण, १६ अमेरिकी राज्यों में नेशनल गार्ड्स को नियुक्त किया गया है । कानून और व्यवस्था न बिगडे, इसके लिए लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी आरंभ कर दी है । हिंसा के डर से नागरिकों ने मतदान से पहले बडी मात्रा में बंदूकें खरीदी हैं, ऐसा देखने में आया है ।
Demonstrators burned US flags and marched through Portland armed with protest songs and assault rifles as a confusing election night unfolded to high tension but without violence in the northwestern cityhttps://t.co/bZReCmZdmQ
— AFP news agency (@AFP) November 4, 2020
ट्रम्प टॉवर के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव के उपरांत सभावित हिंसा के डर से मैनहट्टन में ट्रम्प टॉवर को भारी सुरक्षा दी गई है । पूरा टॉवर सशस्त्र पुलिस से घिरा हुआ है । ट्रंप इसी बिल्डिंग में रहते थे । कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के कांच की सुरक्षा के लिए उस पर प्लाईवुड लगा लिए हैं ।