अब यूरोप के देशों को भी आतंकवाद का सामना करना पड रहा है; इसलिए अब सभी देशों को आतंकवाद के विरुद्ध संगठित होकर कार्यवाही करना आवश्यक है !
विएना (ऑस्ट्रिया) – ऑस्ट्रिया देश की राजधानी विएना में २ नवंबर की रात में जिहादी आतंकियों ने आक्रमण किया । इस आक्रमण में एक आतंकी सहित ७ लोग मारे गए, तो अनेक लोग घायल हुए । घायलों में पुलिस अधिकारी भी अंतर्भूत हैं । इस आक्रमण के अंतर्गत शहर के ६ अलग-अलग स्थानों पर आतंकियों द्वारा अंधाधुंद गोलीबारी की घटनाएं हुईं । इसके उत्तर में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में १ आतंकी मारा गया । इस आक्रमण के उपरांत पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, साथ ही किसी भी तरह की बातों (अफवाओं) पर विश्वास न करने का भी सुझाव दिया है । इस आक्रमण के उपरांत बडी मात्रा में सुरक्षा बढा दी गई है । ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री ने इसे आतंकवादी आक्रमण होने की संभावना बताकर लोगों को घर से बाहर न निकलने का आवाहन किया है । यह आक्रमण फ्रांस में मोहम्मद पैगंबर के व्यंगचित्र से संबंधित घटना के कारण हुआ है अथवा नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है । कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर ऑस्ट्रिया में पुनः यातायात बंदी लागू की जानेवाली थी । इस पृष्ठभूमि पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड उमड आई थी ।
Austrian authorities cannot yet rule out the possibility of a second suspect still being on the run after a deadly terror attack in Vienna on Monday night. Follow live updates: https://t.co/DdiPNAyXwH
— CNN Breaking News (@cnnbrk) November 3, 2020
आतंकवाद के सामने हम कभी नहीं झुकेंगे ! – ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कडे शब्दों में इस आक्रमण की निंदा करते हुए कहा, ‘‘हमारी पुलिस और सुरक्षा बल इस आतंकी आक्रमण का षड्यंत्र रचनेवालों को निश्चितरूप से ढूंढ निकालेंगे । हम आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेंगे ।’’